Breaking

रविवार, 15 दिसंबर 2024

बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

बिजनौर बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खानऔर कॉमेडियन सुनील पाल  के अपहरण और फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 आरोपी बिजनौर और 1 गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है। गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपी फरार हैं।आरोपियों ने बताया कि वे इवेंट के नाम पर अपहरण करने के बाद वसूली करते थे। दो अभिनेताओं से उन्होंने इसी तरह वसूली की है, हालांकि राजेश पुरी के साथ सिर्फ सेल्फी लेकर दिल्ली से जाने दिया। उन्होंने शक्ति कपूर से भी संपर्क किया था लेकिन उनकी टोकन मनी अधिक होने की वजह से बुकिंग नहीं की थी।मुश्ताक खान का 20 नवंबर को अपहरण कर उन्हें बिजनौर के चाहशीरी में रखा गया था। बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर मेरठ और मुजफ्फरनगर के खतौली में खरीदारी की और जनसेवा केंद्र से 25 हजार रुपये की नकदी निकाली थी। मुश्ताक से करीब 2. 20 लाख रुपये की वसूली की थी। इस मामले में मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इन्हीं बदमाशों ने 2 दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल का भी इवेंट कराने के बहाने से अपहरण कर वसूली की थी।तहरीर में बताया था कि 15 नवंबर  को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक मोहम्मद खान से वरिष्ठ लोगो को मेरठ में सम्मानित करने हेतु इवेन्ट के संबंध में फोन पर बात की थी। इसके साथ ही इवेन्ट के लिये राहुल सैनी ने एडवांस 25,000 रुपये भेजे थे। इसके साथ ही 20 नवंबर को अभिनेता के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक झा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरण और फिरौती वसूलने वाले गिरोह के 4 सदस्यों पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव चौधरी निवासी जाटान, सबीउद्दीन उर्फ सैबी और सबीउद्दीन तथा शशांक निवासी गाजियाबाद को गिफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाख चार हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि लवी उर्फ सुशांत, आकाश उर्फ गोला, शिवा, अर्जुन कर्णवाल, अंकित उर्फ पहाड़ी और लवी का मौसरे भाई शुभम फरार हैं। सार्थक पर 11 केस दर्ज हैं।एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में सिर्फ मुश्ताक और सुनील पाल से वसूली की बात को स्वीकारी है। अभिनेता राजेश पुरी को आमंत्रित किया था लेकिन सेल्फी लेकर भेज दिया था। अभिनेता शक्ति कपूर से संपर्क किया लेकिन उनकी फीस 5 लाख रुपये थी। टोकन मनी ज्यादा होने के चलते उन्हें आमंत्रित नहीं किया। फरार आरोपियों में दो लवी पाल के मौसेरे भाई हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। टीम में शहर कोतवाल उदयप्रताप, स्वाट प्रभारी सचिन मलिक, विशाल चिकारा शामिल रहे।अपहरण के दौरान मुश्ताक खान के मोबाइल फोन से 22 ट्रांसजेक्शन की गई। 25 हजार रुपये कैश ले गए। बाकी रकम की राशन की दुकान, मोबाइल शॉप, विशाल ट्रेडर्स से राशन का सामान, न्यू भारत इलेक्टानिक शाप, से मिक्सर और हीटिंग रॉड खरीदे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments