Breaking

रविवार, 1 दिसंबर 2024

गाजीपुर : अज्ञात कारण से 17 झोपड़ियों में लगी आग, सिलिंडर ब्लास्ट होने से महिला जिंदा जली

अज्ञात कारण से 17 झोपड़ियों में लगी आग, सिलिंडर ब्लास्ट होने से महिला जिंदा जली, एक झटके में खुले आसमान के नीचे आए 14 परिवार

गाज़ीपुर भांवरकोल थानाक्षेत्र के शेरपुर स्थित पूर्वी सीवान के दलित बस्ती में सुबह-सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग में अधेड़ महिला की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 17 रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। जिससे एक झटके में 14 परिवार इस ठंड में खुले आसमान में नीचे आ गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दलित बस्ती स्थित रमावती देवी की रिहायशी झोपड़ी में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय बस्ती के लोग खेतों में काम करने गए थे। आग लगने के बाद लोग आग बुझाने में जुट गए और जब तक लोग आग पर काबू पाते, अंदर रखा गैस सिलिंडर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते उसकी जद में आकर 45 वर्षीय रामावती देवी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इधर सिलिंडर ब्लास्ट होने के साथ ही आसपास मौजूद 14 परिवारों की कुल 17 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और उनमें रखे लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। इधर रामावती देवी की जलने से दर्दनाक मौत व झोपड़ियों में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मच गई थी। लोग किसी तरह से आग पर काबू पाने के प्रयास में थे। बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर सिलिंडर ब्लास्ट होने पर श्रीकांति के घर में रखे गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ लिया, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया था। अगलगी में लक्ष्मण की तीन झोपड़ी समेत उसका ग्लैंडर मशीन, साइकिल, भोला राम की किराने की दुकान, बिन्दा देवी की दो झोपड़ी, सविता की एक, शिवचंद की दो, राजकुमार की दो, विशाल की एक, भोला की दो, चिन्ता देवी की एक व फूलमन राम की दो झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। झोपड़ियों में लाखों रूपए कीमत के गृहस्थी के सामान, नकदी, खाद्यान्न सहित 4 साईकिलें जलकर राख हो गईं। सूचना पाकर मौके पर मोहम्मदाबाद के एसडीएम मनोज पाठक व सीओ शेखर सिंह सेंगर भी पहुंचे औ मुआयना किया। इसके बाद अगलगी से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इसके बाद संबंधित लेखपालों को तत्काल क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी परिवारों को 15 दिनों का खाद्यान्न देकर उनके लिए तिरपाल आदि की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments