Breaking

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

दरोगा के बेटे का 'झूठा इश्क महिला सिपाही को फंसाया फिर ऐंठे 15 लाख रुपए और 2 डायमंड रिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात महिला दरोगा के बेटे ने कानपुर की क्राइम ब्रांच में तैनात महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में उसकी अश्लील वीडियो, तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल किया.इस दौरान महिला दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे समझा बूझकर उसका गर्भपात करा दिया. पीड़िता ने इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को अपने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि लखनऊ में तैनात महिला दरोगा के बेटे नवनीत ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए जबरन 15 लाख रुपए का लोन कानपुर के गुमटी नंबर 5 स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच से कराया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने पूरा पैसा भी हड़प लिया. जिसकी इंस्टॉलमेंट महिला सिपाही कोई भरनी पड़ रही है.पीड़िता ने यह भी बताया की इंगेजमेंट के नाम पर दरोगा के बेटे ने दो डायमंड रिंग उसी से खरीदवाई और हड़प ली. पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि लखनऊ मुख्यालय में तैनात दरोगा अनीता यादव का पुत्र नवनीत यादव नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है. उसने बताया कि अनीता यादव का उसके पास मार्च महीने में एक फोन आया. उन्होंने कहा कि बेटे की शादी वो मुझसे कराना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बेटे को जल्द ही पुलिस में मृतक आश्रित में पिता की जगह नौकरी मिल जाएगी. उसके बाद 23 मार्च को पीड़ित महिला सिपाही को आरोपी दारोगा और उसके बेटे ने अपने घर कानपुर बुलाया.पीड़िता ने बताया कि वो उनकी बातों में बहक कर वहां चली गई. इसके बाद महिला दरोगा के बेटे नवनीत ने वीरता को प्रेम जाल में फंसा कर शादी के लिए मिलने जुलने की बात की. इसी दौरान नवनीत ने पीड़िता के साथ संबंध बनाए और उनका फोटो और वीडियो भी बना लिया. इसके बाद लगातार नवनीत वीरता से जबरन वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा. इस दौरान वीरता दो बार गर्भवती भी हुई लेकिन नवनीत ने यह कहकर उससे गर्भपात करने को कह दिया कि उसे अभी नौकरी नहीं मिली है. इतनी जिम्मेदारी वह नहीं उठा सकता है.इसके बाद नवनीत उससे दूरी बनाने लगा जब इस मामले में पीड़िता ने नवनीत की मां से पुरी बात बताई तो उल्टा ही महिला दरोगा ने सिपाही महिला पीड़िता को डराया धमकाया और बेटे की जिंदगी से निकल जाने को कह दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नरेट कानपुर को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अगर इस मामले में उसे इंसाफ नहीं मिलता है तो उसके पास जान देने के अलावा कोईरास्तानहींहै.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments