Breaking

सोमवार, 11 नवंबर 2024

UPPSC के छात्र एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस तैनात

प्रयागराज। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार से करीब दस हजार की संख्या में पहुंचे पीएससी-आरओ-एआरओ पद के अभ्यर्थियों ने सभी परीक्षा को एक दिन कराने की मांग को लेकर सोमवार को लोक सेवा आयोग का घेरव करने के लिए गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों के पहुंचने के पहले ही पुलिस ने गेट से करीब 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। 
हंगामा करते हुए हुए अभ्यर्थी आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए लोक सेवा आयोग के अंदर घुसने लगे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने गेट नंबर 3 पर खड़े होकर लोक सेवा आयोग और  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। 
इस दौरान अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आयोग एक दिन में परीक्षा को कराने और नॉर्मलाइजेशन को निरस्त करने का नोटिस नहीं जारी करेगा तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा। वहीं आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारियों (नोडल अधिकारियों) की एक बैठक 21 नवंबर को बुलाई है। एक सप्ताह पहले आयोग को प्रदर्शन की मिली थी सूचना अभ्यर्थियों ने आयोग को धरना प्रदर्शन करने की सूचना एक सप्ताह पहले की थी। विभिन्न राज्यों से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद अभ्यर्थी पहुंचना शुरु कर दिये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments