Breaking

बुधवार, 13 नवंबर 2024

Lmp. राज्य महिला आयोग सदस्य ने की जनसुनवाई, दिए निस्तारण के निर्देश

● जनसुनवाई में आई 23 शिकायतें, दहेज व घरेलू हिंसा से सम्बन्धित मामलों की सबसे अधिक आई शिकायतें

● जिला कारागार में महिला बन्दी गृह ,शहर के आंगनबाड़ी केंद्र व महिला थाने का किया औचक निरीक्षण

लखीमपुर -खीरी, 13 नवंबर। सोमवार को कलेक्ट्रेट मे उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने जनसुवाई मे महिलाओ के उत्पीड़न की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला कारागार में महिला बंदी गृह,शहर के आंगनबाड़ी केन्द्र व महिला थाने का निरीक्षण भी किया।
 
बताते चलें कि राज्य महिला आयोग उप्र लखनऊ की मा. सदस्य के दो दिवसीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस बुधवार को जन सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित करके  महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई व महिला अपराधों की समीक्षा की गयी। सुनवाई में 23 शिकायतकर्तीओं ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याए बताई। जिसमें 21 मामलें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न  आपसी मनमुटाव व साझी गृहस्थी मे निवास के विवाद के , 01 मामला पेंशन से संबंधित , 01 मामला भूमि बंटवारे से संबंधित था। मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द करके  कार्यवाही की जाए। 

जनसुनवाई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा० ज्योति मल्होत्रा , जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी/ दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर, सीओ  सदर रमेश कुमार तिवारी , नायब तहसीलदार सुनील कुमार , थानाध्यक्ष खीरी  हेमंत राय , प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह, थानाध्यक्ष थाना महिला शिल्पी  शुक्ला , सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी , जिला प्रोबेशन कार्यालय के सुन्दर लाल, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गंगा सागर, कय्यूम ज़रवानी, वरुण शुक्ला व अन्य कर्मचारी गण व वन स्टॉप सेंटर की सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी व काउन्शलर विजेता गुप्ता एवं अन्य विभाग के  कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे हैं। इसके बाद जिला कारागार में बंदी गृह, शहर के आंगनबाड़ी केंद्र एवं महिला थाने का निरीक्षण करके व्यवस्था देखी और अधिकारियो को दिशानिर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments