• मंडल पत्रिका "आशाएं" का हुआ विमोचन वितरण
• सदस्यों और क्लबों को मिलीं प्रशस्ति एवं मान्यताएं
लायंस इंटरनेशनल मंडल 321 बी 1 की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग में मंडलाध्यक्षीय आख्या एवं आगामी कार्य योजना, विभिन्न क्रिया क्षेत्रों की प्रगति आख्या प्रस्तुति के साथ लायंस इंटरनेशनल प्रेसिडेंट एवं मल्टीपल काउंसिल से प्राप्त विशिष्ट मेडल, ट्रॉफी, मान्यता पिनों, सार्टिफिकेट वितरण तथा मंडल न्यूज लेटर "आशाएं" के विमोचन वितरण के साथ भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ।
एल आर पी रोड स्थित होटल लैंडमार्क रॉयल, लखीमपुर के सभागार में लायंस इंटरनेशनल मंडल 321 बी 1 की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग मंडलाध्यक्ष लायन मुकेश जैन की अध्यक्षता, चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेट्री लायन विनीत दीक्षित के संचालन में दीप प्रज्वलन के ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई।मंडलाध्यक्षीय आख्या, आगामी कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए मंडलाध्यक्ष लायन मुकेश जैन द्वारा मंडल एवं विभिन्न क्लबों द्वारा किए गए विशेष कार्यक्रमों, रक्तदान शिविरों आदि की सराहना करते हुए रीजन जोन चेयरपर्सन से डी जी एडवाइजरी कमेटी मीटिंग सम्पन्न कराने तथा क्लब्स से मंडलाध्यक्ष विजिट संपन्न कराने का आह्वान किया गया।साथ ही 11 नए क्लबों के चार्टर होने की सूचना सहित शीघ्र ही 12वें क्लब खुलने की जानकारी भी प्रदान की गई।
विभिन्न क्रिया क्षेत्रों की प्रगति आख्या उपरान्त मंडल के विभिन्न सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल एवं मल्टीपल काउंसिल के विशिष्ट मेडल, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किए गए। मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों एवं क्लबों के साथ-साथ रीजन बारह के चेयरपर्सन लायन आकाश गर्ग, जोन चेयरपर्सन लायन रंजीत सिंह मग्गू, एरिया लीडर तराई 1 लायन राजेश पांडेय, मंडल पत्रिका आशाएं के सह संपादक लायन राम मोहन गुप्त एवं गोला गोकर्णनाथ क्लब को लायंस इंटरनेशनल का विशिष्ट मान्यता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मंडल एवं विभिन्न क्लबों की गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं को दर्शाती आकर्षक मंडल पत्रिका "आशाएं" के द्वितीय संस्करण का विमोचन वितरण भी संपन्न हुआ।
लायंस इंटरनेशनल मंडल 321बी 1की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग में मंडलाध्यक्ष लायन मुकेश जैन, उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डा आर सी मिश्रा, उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन परमजीत सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन के एस लूथरा, लायन शिव कुमार गुप्ता, लायन संजय चोपड़ा, लायन डा मनोज रुहेला, चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेट्री विशाल दीक्षित,चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन मोहित बंसल, चीफ डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ लायन राजीव जैन, चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डी एस टोनी, कैबिनेट सेक्रेट्री आईटी इंद्राशीष मुखर्जी, चीफ एडवाइजर डी जी टीम लायन एच एन सिंह, कैबिनेट सेक्रेट्री एडमिनिस्ट्रेशन मंजू राज, कैबिनेट सेक्रेट्री तराई 1 लायन एच एस पाहवा, मंडल पत्रिका के सह संपादक लायन राम मोहन गुप्त, मनीषा खन्ना एवं अनीता स्वरूप, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ब्लड डोनेशन लायन विनीत श्रीवास्तव, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन क्वेस्ट सुपर्णा त्रेहन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन इंटरनेशनल कन्वेंशन स्टेला क्रास्टा, लायंस क्लब लखीमपुर उपकार अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राज कुमार सक्सेना, गोला गोकर्णनाथ अध्यक्ष लायन डा आशुतोष गुप्ता, सचिव कपिल पुरवार सहित भारी संख्या में मंडल के कैबिनेट सदस्य उपस्थित रहे।
समय बद्ध एवं सुचारु रूप से भारी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुई बैठक, सुस्वादु भोज व्यवस्था एवं फेलोशिप, पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन संजय चोपड़ा, मंडलाध्यक्ष मुकेश जैन, विनीत श्रीवास्तव एवं पूजा ग्रोवर की संगीतमय प्रस्तुति को सभी की सराहना प्राप्त हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments