गाज़ीपुर नंदगंज देवकली के कटघरा खादीमान गांव निवासी पत्रकार पीयूष कुमार मयंक के चाचा व पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह बुल्ला का निधन हो गया। वो 66 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को नंदगंज पत्रकार परिषद ने उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। स्व. सिंह दो सप्ताह पूर्व डेंगू से ग्रसित हो गए थे और तभी से उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुहेल शमीम, उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह, नन्दलाल गिरी, मीडिया प्रभारी विवेक सिंह, आशा देवी, शाहिद आदि रहे।
गुरुवार, 14 नवंबर 2024
डेंगू से पूर्व प्रधान का हुआ निधन पत्रकार संगठन ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments