मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव प्रचार ठप हो चुका है। 20 तारीख को वोटिंग और 23 को रिजल्ट आएगा। मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। यहां दो देवियों में लड़ाई कांटे की है। अपने पक्ष में रिजल्ट आए, इसके लिए दोनों खेमों एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बहुत मेहनत की है। इस सीट का परिणाम आने वाले दिनों के लिए मिर्जापुर की राजनीति की दशा और दिशा तय करेगा।एनडीए की ओर से भाजपा की उम्मीदवार मझवां की पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य हैं। इंडिया ब्लॉक की ओर से समाजवादी पार्टी से डॉ. ज्योति बिंद। उम्मीदवार तो बसपा से भी हैं, लेकिन लड़ाई एनडीए और इंडिया ब्लॉक में सिमट गई है। हां, बसपा उम्मीदवार दीपक तिवारी जितना ज्यादा वोट पाएंगे, सुचिस्मिता के लिए उतना ही खतरा बन सकते हैं।
सुचिस्मिता मौर्य को जिताने में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता लगे हैं। अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रात-दिन एक किए हुए हैं। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कई दिनों तक जनसंपर्क किया। अपना दल की पूरी सेना भी मझवां में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments