देवबंद सहारनपुर। काफी समय से फरार चल रहे आतंकी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी उर्फ जावेद इकबाल को एटीएस देवबंद ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा बानी 1993 के देवबंद दंगे का मुख्य आरोपी था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अचानक फरार हो गया था। तभी से एटीएस और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।इस गिरफ्तारी को आतंकी हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अहम माना जा रहा है। मुस्तफा बानी ने 1993 में देवबंद के यूनियन चौक पर पुलिस पर पिस्टल फेंकी थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी और चार आम लोग घायल हो गए थे।इस घटना के बाद देवबंद पुलिस ने बानी के खिलाफ काफी बड़ा मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जमानत मिलने के बाद भी वह फरार हो गया था। एटीएस की विशेष टीम पिछले कई दिनों से उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। आतंकवादी नजीर अहमद उर्फ मुस्तफा बानी को एटीएस ने श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। मुस्तफा बानी 1993 के देवबंद हमले का मुख्य आरोपी था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। तभी से एटीएस और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। आतंकवादी मुस्तफा बानी को आखिरकार 30 साल बाद गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार, 19 नवंबर 2024
देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड आतंकी मुस्तफा बानी पकड़ा गया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments