राज्यसभा सांसद समेत भाजपा नेताओं ने एक साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, हर देशवासी से की देखने की अपील
गाजीपुर आज से 22 वर्ष पूर्व 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस को जलाकर अनगिनत कारसेवकों की हत्या (गोधरा काण्ड) की सत्य घटना पर आधारित पत्रकारिता प्रमुख ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को भाजपाईयों ने एक साथ देखा। इस दौरान उन्होंने नगर के एनवाई सिनेमा हॉल में फिल्म के प्रथम प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में देखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजनैतिक तुष्टिकरण के कारण इस देश के इतिहास तथा बहुत सी सत्य घटनाओं को बहुत दिनों तक दबाकर रखा गया था। गोधरा की घटना भी उसी में से एक थी, जिसके सत्य से शायद बहुत से लोग आज भी अनजान है लेकिन यह फिल्म उस घटना के सत्य से लोगों को अवगत कराने का प्रयास है। फिल्म देखकर बाहर निकलने के बाद राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लोगों को अवश्य देखना चाहिए, ताकि लोगों को देश की घटनाओं तथा समाज में क्या घट रहा है, इसकी सही जानकारी का पता चल सके। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, प्रो शोभनाथ यादव, ब्लाक प्रमुख सीता सिंह, अवधेश राय, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, शशिकांत शर्मा, शशिप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, सरोज मिश्रा, साधना राय, नीतीश दूबे, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, सुरेश बिंद, किरन सिंह आदि रहे। एनवाई सिनेमा हॉल के निदेशक संजीव सिंह बंटी ने आभार ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments