विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक, कुशल संगठन कर्ता सामाजिक समरसता के पुरोधा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के शिल्पी, हिंदू हृदय सम्राट पूज्य अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद प्रांत कार्यालय के कर भवन में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक पूज्य अशोक सिंघल जी की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष मे सुंदरकांड का पाठ हुआ उसके उपरांत हवन और आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ केसर भवन पहुंचे माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा श्रद्धेय अशोक सिंघल जी श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के शिल्पी रहे हैं उनका जीवन संतो जैसा रहा है अध्यात्म के क्षेत्र में उनकी गहरी आस्था रही है वेदों की शिक्षा से लेकर, अनेक सेवा की प्रकल्प वनवासी क्षेत्र में प्रारंभ कराया है सामाजिक समरसता के पुरोधा कहा जा सकता है उनको उनका जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा वह अपनी पूरे जीवन में कभी यह नहीं भूले कि वह एक प्रचारक है गौ, गंगा गायत्री जो हिंदू धर्म संस्कृति का मूल आधार है के संरक्षण के लिए उनका प्रयास अविस्मरणीय है हिंदू धर्म और संस्कृति के लिए उनके किए गए कार्य से वह आने वाले समय में भी हमेशा याद किए जाएंगे ऐसे हिंदू हृदय सम्राट की पुण्यतिथि पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके साथ बिताए गए अपनी संगठनात्मक क्षणों को याद करते हुए कहा कि अशोक सिंघल जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम अध्यात्म के लिए धर्म और संस्कृति के लिए हर क्षण चिंतन करें अशोक जी की बात को याद करते हुए अशोक सिंघल जी कहा करते थे वेदों की शिक्षा गांव-गांव और यह आध्यात्म और यह संस्कृति ही पूरी दुनिया में शांति का एकमात्र विकल्प है इस अवसर पर प्रमुख रूप से काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी, काशी प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, विमल प्रकाश, प्रांत उपाध्यक्ष कमला मिश्रा, सुरेश अग्रवाल, प्रांत कार्यालय प्रमुख सुनील जी, अंशुमान जी, रविंद्र मोहन गोयल, अजय गुप्ता, कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, शिवम द्विवेदी, वीनेक त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव,श्याम चंद्र आनंद सागर दुबे रचना सहित अनेक पदाधिकारी एवं वेद महर्षि भारद्वाज वेद विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments