पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पूर्णिया आवास पर कुरियर से एक चिट्ठी भेजी गई है. कुंदन कुमार नामक व्यक्ति ने चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में उसने लिखा है कि मेरा मित्र लॉरेंस विश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुम को फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाता है. तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई। तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिन में उड़ा देंगे. तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्टी में मेरा नंबर लिखा है उस पर संपर्क करो. बता दें बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है. अगर अनुमति मिले तो उसके नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पहुंचे एक पत्र ने हलचल मचा दी है। स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र के माध्यम से अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। सांसद कार्यालय की ओर से वॉट्सऐप के जरिये पुलिस अधीक्षक को यह सूचना दी गई है। इस संबंध में देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी। सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित कामत किशुनगंज गांव निवासी कुंदन कुमार ने यह पत्र भेजा है। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि इस पत्र में कुंदन कुमार ने दो मोबाइल नंबर भी दर्शाए हैं। पत्र में सांसद को कहा गया है कि वे सांसद ही बन कर रहें। पत्र में यह भी कहा है कि आरोपित का दोस्त लारेंस साबरमती जेल से लगातार सांसद को फोन कर रहा है और सांसद फोन नहीं उठा रहे हैं। सांसद को उल्टी गिनती शुरू होने की धमकी देते हुए उनके कार्यालय अर्जुन भव को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है। आरोपित ने उन्हें संपर्क करने के लिए अपना नंबर भी दिया है। इधर, सुपौल से जब मामले की पड़ताल की गई तो कुंदन कुमार ने बताया कि उनके नाम से किसी से बदमाशी कर सांसद को स्पीड पोस्ट से धमकी दी है। पत्र में दो नंबरों की चर्चा की गई है। इनमें से एक नंबर उनका नहीं है। दूसरा नंबर उनकी पत्नी के पास रहता था। मोबाइल फोन व सिम कार्ड दोनों एक मोबाइल फोन बनाने वाले तकनीशियन की दुकान में है। कुंदन सुपौल जिले के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में शिक्षक हैं। बुधवार को वे पैक्स चुनाव के प्रशिक्षण के लिए सुपौल गए हुए थे। सांसद प्रवक्ता ने बताया कि इसकी सूचना अभी पुलिस अधीक्षक को दी गई है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अभी चुनाव प्रचार के क्रम में झारखंड में हैं। बता दें कि पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले पप्पू यादव को कथित तौर पर दो बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग भी की है।
गुरुवार, 14 नवंबर 2024
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments