पुलिस पर गोली चला रहे कुख्यात चेन स्नेचर को पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में किया घायल, लूट की चेन बरामद
गाज़ीपुर मुहम्मदाबाद व बरेसर पुलिस की संयुक्त टीम ने शातिर चेन स्नेचर का हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस सहित लूटी गई सोने की चेन व बाइक बरामद हुई। बरेसर एसओ राजीव त्रिपाठी अलावलपुर चट्टी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उधर से एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर बिना हेलमेट के युवक गुजरा। रोकने पर उसने पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागने का प्रयास किया और मुहम्मदाबाद की तरफ फरार हो गया। जिसके बाद एसओ ने उसका पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के आधार पर मुहम्मदाबाद कोतवाल शैलेश मिश्र ने हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पर घेरेबंदी कर दी। वहां खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश झाड़ियों की तरफ भागा और वहां छिपकर पुलिस पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी फॉयरिंग में गोली उसके पैर में लगी और वो गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। उसके पास से लूटी गई सोने की चेन, असलहा व बाइक बरामद हुई। उसने अपना नाम अजय सिंह उर्फ भोलू पुत्र स्व. श्रीनाथ सिंह निवासी सिकंदरपुर गाजीपुर बताया। उस पर थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। उसने बताया कि वो और उसका साथी बहादुर चौधरी पुत्र शोधन चौधरी निवासी ददरीघाट गाजीपुर ने सारनाथ वाराणसी में तीन जगह चेन स्नेचिंग की है। वहां दर्ज मुकदमे में वो दोनों वांछित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments