अपने डीजीपी को बता देना ऐसा आदेश पारित करेंगे कि जीवन भर याद रखेंगे। यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट की फटकार।
प्रयागराज सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को जमकर फटकार लगाई। गैंगस्टर अनुराग दुबे की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी पुलिस पॉवर एंजॉय कर रही है, उसे संवेदनशील होने की जरूरत है। साथ ही कोर्ट द्वारा अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गई है। अनुराग दुबे को जमानत पर रिहाई का आदेश दिया है। कोर्ट ने आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना अब आरोपी की गिरफ्तारी भी नहीं होगी।हर बार नई FIR दर्ज कर रही थी आरोपी पर यूपी पुलिस, गिरफ्तारी के डर से आरोपी कोर्ट में पेश भी नहीं हुआ तभी भड़का सुप्रीम कोर्ट। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा आप आरोपी के खिलाफ हर बार नई FIR लेकर चले आते। हर FIR पर आरोपी को अरेस्ट होने का डर रहता है तो वह कोर्ट में क्यों पेश होगा। उसे कोर्ट में पेश होना भी नहीं चाहिए। क्यों वह गिरफ्तार होने के लिए पेश होगा। आप आरोपी पर कितन केस लगाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा यूपी पुलिस सत्ता का मजा ले रही है, वह खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रही है यूपी पुलिस अपने डीजीपी को बता देना अगर आरोपी को हाथ भी लगाया गया तो ऐसा आदेश पारित करेंगे कि उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments