पुलिस अधीक्षक ने भुड़कुड़ा कोतवाली का किया वार्षिक मुआयना, पुलिसकर्मियों से कम से कम समय में असलहों को खुलवाकर कराया बंद
गाज़ीपुर जखनियां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने भुड़कुड़ा कोतवाली का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्हें कोतवाली में पहुंचने पर सलामी दी गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर का जायजा लिया। इसके बाद कार्यालय, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, माल खाना, भोजनालय, बैरक, हवालात, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया और महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। परिसर में सफाई व्यवस्था देखा और अभिलेखों को क्रमबद्ध ढंग से रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप, रणजीत सिंह, प्रमोद सहित पुलिसकर्मियों से कम से कम समय में असलहों को खुलवाकर उन्हें बंद व लोड कराकर एसपी ने उनकी क्षमता परखी। इसके बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कहा कि जिले के सभी थानों का मेरे व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। कहा कि निरीक्षण में जो ठीक पाए जाएंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा और जहां जिनकी लापरवाही मिली, उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बलराम, कोतवाल तारावती यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments