Breaking

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

गाजीपुर : कोरोना को लेकर अब भी चिंतित है सरकार, सीएचसी में कोविड प्रोटोकॉल का हुआ मॉकड्रिल

कोरोना को लेकर अब भी चिंतित है सरकार, सीएचसी में कोविड प्रोटोकॉल का हुआ मॉकड्रिल एसीएमओ ने किया निरीक्षण

गाज़ीपुर सैदपुर कुछ साल पूर्व तेजी से पूरी दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग अब भी चिंतित है। इसी के मद्देनजर बुधवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीजों के आने पर किस तरह से उनका उपचार हो, ये सुनिश्चित किया गया। साथ ही संक्रमण को लेकर अस्पताल में क्या तैयारियां हैं, इसका जायजा लिया है। मॉकड्रिल का जायजा लेने के लिए जिला मुख्यालय से एसीएमओ डॉ. राम कुमार सीएचसी पर आए थे और उन्होंने पूरा जायजा लिया। इसके बाद दवाओं आदि की सुविधाओं का भी उन्होंने मॉकड्रिल किया और दवाओं का स्टॉक चेक किया। इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की और उसे तत्काल चलवाकर भी देखा। एसीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर ये ड्रिल किया गया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट आदि की जांच की। कहा कि कोविड का प्रसार फिर से न हो और समय से संक्रमित का इलाज हो, इसके चलते ये ड्रिल की गई है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ संजीव सिंह, डॉ अभय गुप्त, डॉ केडी उपाध्याय, डॉ. बीके राय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments