बज्र वाहन तथा भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक हमले ने हटाया ग्राम कोन का अतिक्रमण सम्पति दास गुप्त द्वारा
हनुमना मध्य प्रदेश के नवनिर्मित जिले मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंइडार स्थित ग्राम कोन में सरहंगों द्वारा 1 वर्ष से अवरुद्ध किए गए आम रास्ते को आज एक बार पुन भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंइडार के ग्राम कोन से होकर प्रसिद्ध हाटेश्वर नाथ के मंदिर हाटा के लिए सैकड़ो वर्ष से आम रास्ता था जिसे ग्राम के ही कुछ सरहंगों ने तकरीबन 1 वर्ष से कटीले तारों की बाउंड्री पत्थर के पिलर गडकर कर लिए थे जिसे प्रशासन द्वारा पूर्व में दो-दो बार जहां हटवाया गया वही अतिक्रमणकारी इतने सारंहंग है कि प्रशासन के जाते ही पुन अतिक्रमण कर लेते हैं इतना ही नहीं 13 सितंबर24 को पीड़ित वेदांती शुक्ल द्वारा कलेक्टर कार्यालय में आमरण अनशन प्रारंभ करने पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया इसके पालन में 14 सितंबर 2024 को जब तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका राजस्व अमले के साथ अतिक्रमण हटाने जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे बार-बार उनके बुलाने के बावजूद हनुमना थाना प्रभारी राजेश पटेल 2 घंटे बाद अकेले वहां पहुंचे थे इसके बाद उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही कार्यवाही प्रारंभ की गई मां बहन बेटियों की गंदी-गंदी गालियां देते हुए अतिक्रमणकारियों तथा उन्हें पनाह देने वाले पाठक परिवार द्वारा लाठी डंडे पत्थर लेकर तहसीलदार सहित समस्त प्रशासनिक अमले एवं पत्रकारों को जहां दौड़ा लिया गया वही थाना प्रभारी को पुलिस नहीं लतमार है जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया किसी कदर सभी अपनी जान बचाकर भागे थे। वही पुनः 20 नवंबर24 को पीड़ित वेदांती शुक्ला द्वारा नन्हे मुन्ने नोनीहालों के साथ घर की बहन बेटियों सहित भीषण ठंड में भी खुले आसमान के नीचे सपरिवार आमरण अनशन पर कलेक्टर कार्यालय के सामने जब बैठ गया प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे क्योंकि एक ओर महादेवन लोक में अतिक्रमणकारी मुस्लिमों द्वारा की गई पत्थर बाजी के बाद उपजे विवाद के चलते विधायक प्रदीप पटेल सहित चिता सजाकर आमरण अनसनरत संतोष तिवारी सहित अन्य की गिरफ्तारी एवं भूख हड़ताल से मचे हड़कंप से समूचा महादेवन लोक पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था आईजी डीआईजी कमिश्नर कलेक्टर से लेकर एडीजीपी भोपाल तक महादेवन लोक की स्थिति को संभालने घटनास्थल पर मौजूद थे दूसरी ओर वेदांती शुक्ला का इस प्रकार का आमरण अनशन प्रारंभ था वहीं ठंड लगने से नौनिहालों तथा परिजनों की तबीयत भी खराब होने लगी थी लेकिन वेदांती शुक्ला सपरिवार मौत के गाल में जाने की जिद पर अड़े थे किसी कदर 21नवम्बर को कलेक्टर की समझाइए के बाद एक हफ्ते के मोहलत के साथ मान गए थे वही 23 तारीख को महादेवन लोक का अतिक्रमण हटाने के बाद आज 24 तारीख को वादा अनुसार कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एसपी रसना ठाकुरके कुशल मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी अनुराग ठाकुर तथा एसडीएम कमलेश पुरी के नेतृत्व में बज्र वाहन सहित 3-3 बड़े वाहनों में महिला एवं पुरुष पुलिस बल पहुंचकर अतिक्रमण को जहां हटा दिया वहीं वर्षों के विवाद को पटाक्षेप करने में सफलता हासिल की इस अवसर पर तहसीलदार के एल पनिका ने बताया कि पूर्व की परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर महोदय से ग्राम कोन के उपरोक्तराजस्व खसरे की भूमि नंबर 114/2/2 रकवा 0.28 अर्थात 7डिस्मिल केअतिक्रमण को हटाने के लिए महिला पुलिस बल के साथ पर्याप्त पुलिस बल की मांग की थी जिसके अनुसार आज माननीय कलेक्टर महोदय एसपी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में एसडीएम कमलेश पुरी एडिशनल एसपी अनुराग ठाकुर हनुमना टी आई अनिल काकडे आदि सभी की मौजूदगी में उपरोक्त अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments