प्रयागराज महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने ऐतिहासिक पावन बेला, महाकुंभ- 2025 की तैयारी की श्रृंखला में दुनिया की सबसे अधिक भीड़ को नियंत्रित करने प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, श्री हिमांशु बडोनी भी उपस्थित थे।नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय आधुनिक एवं श्रेष्ठतम तकनीकी से सुसज्जित किया गया है जो हर तरह से भीड़ को नियंत्रित करने मैं सक्षम और किसी भी आपात स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है । इस नियंत्रण कार्यालय में सिमुलेशन सिस्टम लगाया गया है जिससे प्रयागराज जंक्शन तथा अन्य स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से स्टेशनों पर उपस्थित भीड़ को लाइव नियंत्रण कार्यालय में देखा जा सकता है। किस प्लेटफार्म पर कितनी भीड़ है किधर किस दिशा में जाने वाली भीड़ है यह सब लाइव देखकर वहां के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं। महाकुंभ नियंत्रण वार रूम में एक बड़े स्क्रीन पर 8 डिस्प्ले लगाए गए हैं । इन 8 डिस्प्ले में एक ही साथ एक समय पर आठ जगह के लाइव भीड़ को देखकर दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है। इन आठ डिस्प्ले पर एक ही साथ आठ अलग-अलग मोमेंट किया जा सकते हैं। बोर्ड नियंत्रक के लिए स्टेशनों के डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिस पर किस स्टेशन पर क्या मूवमेंट हो रहा है इसे एक साथ लाइव देखा जा सकता है। लाइव डिस्प्ले में डीएफओआईएस से डीएफसी में चलने वाली माल गाड़ियों की लाइव लोकेशन ली जा सकती है और ब्लॉक सेक्शन में फेलियर या अवरोध को भी देखा जा सकता है।आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित यह नियंत्रण कार्यालय किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कारगर है। आधुनिक नियंत्रण कार्यालय के उपयोग से महाकुंभ में आने वाली भीड़ को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया जा सकेगा।
शनिवार, 30 नवंबर 2024
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया नवनिर्मित नियंत्रण कार्यालय का उद्घाटन
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments