Breaking

शनिवार, 9 नवंबर 2024

हत्या की डेट-टाइमिंग को लेकर पुलिस के उड़े होश

 वाराणसी 28 साल पहले जिस तरीख पर वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी का कत्ल किया था ठीक उसी तारीख पर राजेंद्र गुप्ता और उसके पूरे परिवार का कत्ल कर दिया गया. हत्या की डेट और टाइमिंग जान पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. अब पुलिस को राजेंद्र गुप्ता के भतीजों पर शक गहराता जा रहा है.रिवेंज एक ऐसी डिश है, जिसे जितना ठंडा करके खाया जाए वो टेस्ट में उतना अच्छा लगता है पता नहीं विशाल उर्फ विक्की ने फिल्म ‘गॉड फादर’ देखी है या नहीं, लेकिन उसके बदला लेने का तरीका तो कुछ-कुछ फिल्म के डायलॉग जैसा ही है. वाराणसी के राजेंद्र गुप्ता परिवार के सामूहिक हत्याकांड की कहानी 28 साल पहले तारीख 5 नवंबर, दिन मंगलवार और साल 1997 को शुरू होती है, जब संपत्ति विवाद में राजेंद्र गुप्ता ने अपने छोटे भाई कृष्णा और उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी.भदैनी के उस गली के रहने वाले बताते हैं कि राजेंद्र गुप्ता ने छोटे भाई के पूरे परिवार को ही खत्म करने का मन बना लिया था. पति-पत्नी की हत्या के बाद हत्यारे बच्चों को भी ढूंढ़ रहे थे लेकिन पांच साल की डॉली अपने ढाई साल के भाई विशाल उर्फ विक्की और छह महीने के प्रशांत उर्फ जुगनू को लेकर अलमारी के पीछे छिप गई और लोगों के हंगामा करने के कारण हत्यारे और राजेंद्र वहां से फरार हो गए. उस दौरान हुई गोलीबारी में कुछ छर्रे विक्की के हाथ में भी लगे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments