प्रयागराज प्रेमी-प्रेमिका के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवक ने पेपर कटर से प्रेमिका का गला रेत दिया। चीख पुकार सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसी पर भी युवक हमला कर दिया। नैनी पुलिस ने आरोपी को सोमवार भोर में गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। घटना नैनी के डभांव मोहल्ले की है। कौंधियारा थाना के देवरा गांव की 35 वर्षीय रेनू पांडेय शहर में साड़ी की दुकान में काम करती है। वह शादीशुदा है। काम के दौरान रेनू की पहचान राकेश पटेल (38) पुत्र सिरवत नारायण निवासी सपहा थाना घूरपुर से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दो माह पहले राकेश ने रेनू को नैनी के डंभाव स्थित रवि पटेल के घर में किराए का कमरा दिला दिया। तभी से रेनू यहीं रहने लगी थी।बताया जाता है कि शनिवार देर रात राकेश रेनू को उसकी दुकान से लेकर अपने साथ डभांव स्थित कमरे पर आया था। वहां रेनू और राकेश के बीच एक साथ रहने को लेकर विवाद होने लगा। पुलिस के मुताबिक रविवार भोर में राकेश ने गुस्से में रेनू का पेपर कटर से गला रेत दिया। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले 45 वर्षीय महेश पटेल पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। इसी दौरान उसने उस पर भी वार कर दिया। इससे वह भी लहूलुहान हो गया।दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले जाया गया। गंभीर होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। महेश के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी राकेश की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया। सोमवार भोर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार, 12 नवंबर 2024
प्रेमी ने पेपर कटर से रेता प्रेमिका का गला, पड़ोसी पर भी किया हमला, जानें मामला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments