Breaking

सोमवार, 4 नवंबर 2024

उपचुनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।इसी बीच अचानक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली का दौरा कर रहे हैं।उपचुनाव की पूरी बागडोर संभाल रहे सीएम योगी रविवार को दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी यूपी सदन गए और फिर वहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए निकले।सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी से सीएम योगी मुलाकात लगभग सवा घंटे तक हुई।इस मुलाकात की कोई पुख्ता वजह तो सामने नहीं आई है,लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी की सियासत से जुड़े मुद्दे पर पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच अहम बातचीत हुई होगी।विधानसभा उपचुनाव और प्रशासन से जुड़े मुद्दे भी इस बातचीत में शामिल हो सकते हैं।
सीएम योगी की यह मुलाकात केवल पीएम मोदी तक ही सीमित नहीं रही।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे।नड्डा से मुलाकात पर सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments