Breaking

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

दिल्ली : गोगी गैंग गोलियां सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नेशनल लेवल के शूटर को गिरफ्तार किया है. भिवानी जेल में बंद हिम्मत देशवाल कुख्यात गोगी गैंग के गुर्गों को कारतूस सप्लाई करता था. पुलिस का आरोप है कि हिम्मत देशवाल प्रैक्टिस के लिए सस्ते में मिलने वाले कारतूस गैंगस्टर्स को महंगे दामों पर बेचता था. क्राइम ब्रांच के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बिहार से हथियार लेकर दिल्ली आए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियार सप्लायरों को ट्रैप करने का प्लान बनाया। दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार बदमाशों दीपक, वीर सिंह, आकाश और इंदर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से उम्दा किस्म की 12 पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर्स दीपक बॉक्सर, कपिल कल्लू और योगेश के कहने पर बिहार से हथियार लाए थे। हिम्मत देशवाल से सप्लाई किये गये 34 कारतूस और दो मैगजीन भी बदमाशों के पास से बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक हिम्मत देशवाल एक नेशनल लेवल का शूटर है. शूटर भिवानी जेल में बंद है. कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद हिम्मत को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. शुरुआती जांच में पता चला कि हिम्मत लंबे समय से गैंगस्टर्स को कारतूस सप्लाई कर रहा था. आशंका जताई जा रही है कि कारतूस का इस्तेमाल दिल्ली में वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में गैंगस्टर्स फायरिंग के जरिए वसूली को अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार शूटर और तस्करों के पास से बरामद हथियार और कारतूस का इस्तेमाल भी फायरिंग में किया जाना था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हिम्मत के जरिए गैंगस्टर्स तक और कितने कारतूस और हथियार पहुंचाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments