सीतापुर जिले में टेलीफोन पर किसी बात को लेकर हुए झगड़े में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। मंडल अध्यक्ष की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है। घटना शनिवार की देर रात 11 बजे के आसपास की है। थाना संदना के बेहड़ा गांव निवासी बीनू अवस्थी पत्नी सुरेन्द्र अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि अपने घर पर सास, जेठानी व बच्चे के साथ घर पर सोई थी मेरे दरवाजे पर वीरेन्द्र मिश्र उर्फ बीरू पुत्र श्रीराम किशोर चार गाड़ियों के काफिले के साथ दरवाजे पर आए। मेरे पति राजस्थान के मेंहदीपुर व वृंदावन धाम दर्शन करने गए हुए थे। वीरू मिश्रा ने मेरे ससुर का नाम लेकर आवाज लगाई। तब मेरी सास ने मुझे जगाया और दरवाजा खोलकर देखने को कहा। मैंने दरवाजा खोला तो वीरू मिश्रा तथा उनके दोनों पुत्र करन और अमन तथा अन्य दो बाहरी व्यक्ति मेरे घर में घुस गए और मेरे पति को ढूंढने लगे। मेरे मना करने पर मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया और जमीन पर गिरा दिया, फिर अभद्रता की करने की कोशिश की। मेरी सास व जेठानी ने मेरा बचाव किया तो मेरी जेठानी व सास को धक्का दे दिया। जान से मारने की धमकी दी और मेरे घर का सामान तोड़ने-फोड़ने लगे। इसी दौरान वीरू मिश्रा ने अपने असलहों से मुझे मारने की नियत से 4-5 फायर किए। लगभग दस अन्य बाहरी व्यक्ति जो दरवाजे पर खड़े थे, वे अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें यह मालूम घर मे कौन सामान बचा है व कौन नहीं है। सारा सामान अस्त-व्यस्त है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन ने कहा कि ग्राम बेहड़ा में शनिवार रात की घटना में हवाई फायरिंग से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या खरोंच नहीं है। छह आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। लाइसेन्सी पिस्टल कब्जे में है।
रविवार, 17 नवंबर 2024
सीतापुर : बीजेपी नेता को गोलियों से भूनने घर में घुसे बदमाश, थाना संधना का मामला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments