Breaking

बुधवार, 27 नवंबर 2024

इस्कॉन सचिव चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भड़का भारत

नई दिल्ली इस्कॉन बांग्लादेश के सचिव चिन्मय दास ब्रह्मचारी को बांग्लादेश अपराध जांच कार्यालय ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। अब उनकी गिरफ्तारी पर भारत सरकार की ओर से बयान सामने आया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने आज चिन्मय दास की गिरफ्तारी और जमानत न दिए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण दिया है और बांग्लादेश से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दुर्भाग्य से इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से वास्तविक मांगों को सामने लाने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप तय किए जा रहे हैं।"बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें बांग्लादेश पुलिस ने ढाका हवाई अड्डे से देशद्रोह और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने ढाका में जमकर उत्पात मचाया और प्रदर्शन किया। कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आईं। इस दौरान हिंदू विरोधियों पर भी हमला किया गया। इसमें एक शिक्षक के घायल होने की खबर है।इससे पहले इस्कॉन की ओर से भी इस बारे में बयान दिया गया था। उन्होंने कहा, हमें परेशान करने वाली खबरें मिली हैं कि इस्कॉन बांग्लादेश के प्रमुख नेताओं में से एक चिन्मय कृष्ण दास को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस्कॉन ने आगे यह भी कहा कि यह बेबुनियाद आरोप लगाना मूर्खतापूर्ण है कि इस्कॉन कहीं भी आतंकवाद में शामिल है। इस्कॉन भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह तुरंत कदम उठाए और बांग्लादेश सरकार से बातचीत करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments