गांधीनगर गुजरात के पाटन जिले में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र अनिल मेठानिया (18 साल) की मौत हो गई। आरोप है कि उसे सीनियर छात्रों ने रैगिंग के दौरान तीन घंटे तक खड़ा रखा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हुई। अनिल मेठानिया ने इसी साल धारपुर (पाटन) में जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एडमिशन लिया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।कॉलेज के डीन डॉक्टर हार्दिक शाह ने भी बताया कि अनिल मेठानिया को तीन घंटे तक खड़ा रखा गया था जिसके बाद वह बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सहपाठियों ने बताया कि अनिल को सीनियर छात्रों ने खड़ा किया था और खुद का परिचय देने के लिए कहा था। बालिसाना थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कॉलेज की एंटी रैंगिंग कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अगर सीनियर छात्रों को दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि मृतक अनिल मेठानिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।कॉलेज के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने बताया कि कई सीनियर छात्रों ने हमें तीन घंटे तक खड़ा रखा और एक-एक करके खुद का परिचय देने को कहा। वे हमें खड़े रहने के लिए मजबूर कर रहे थे और हमें गुस्सा न करने की चेतावनी दे रहे थे। आखिरकार एक छात्र बेहोश हो गया, हमने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई।अनिल मेठानिया के परिवारीजनों ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें कॉलेज और सरकार से न्याय की उम्मीद है। अनिल के चचेरे भाई धर्मेंद्र मेठानिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने अपने चाचा से फोन पर सुना कि मेरे चचेरे भाई को बेहोश होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। जब मैं यहां आया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके। हमने सुना है कि तृतीय वर्ष के छात्रों ने रैगिंग के दौरान उसे दो-तीन घंटे खड़ा किया था जिससे उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा।”
सोमवार, 18 नवंबर 2024
गुजरात : रैगिंग के दौरान मेडिकल प्रथम वर्ष के छात्र की मौत
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments