प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के आरा खुर्द गांव में बीते रात को द्वारचार के समय डीजे के गाने पर नाचते समय बाराती एवं घराती किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मारपीट के दौरान बाराती पक्ष के एक युवक का घराती पक्ष के लोगों द्वारा दांत से कान काट लिया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों में खलबली मच गई।सूचना पर उतराँव पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया व किसी तरह से विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात आरा खुर्द गांव निवासी गुलाब गौतम की पुत्री की शादी थी।हंडिया थाना क्षेत्र के किराव से बारात आई हुई थी। शनिवार की रात द्वारचार के दौरान डीजे की धुन पर नाच रहे बारातियों एवं घरातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। किसी ने बाराती पक्ष के बृजेश कुमार पटेल पुत्र सुरेश चंद्र की पिटाई कर उनका कान दांत से काट लिया व सत्यम पुत्र रमेश कुमार, अर्जुन पुत्र सियाराम भी घायल हो गए। घराती पक्ष से अवधेश कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी, सुमित कुमार पुत्र भोलानाथ आदि लोगो को चोटे आई हैं। बाराती पक्ष के सुरेश चंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच कर रही है। फोटो और न्यूज़। फोटो पहचान। क्षेत्र के आर खुर्द गांव में मारपीट के दौरान बृजेश कुमार का कटा कान।
सोमवार, 18 नवंबर 2024
प्रयागराज : डीजे पर धुन पर नाच रहे बाराती व घराती आपस में भिड़े एक युवक का काटा कान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments