Breaking

शनिवार, 30 नवंबर 2024

प्रयागराज जंक्शन पर बनेगा उत्तर मध्य रेलवे का प्रथम गेमिंग जोन

प्रयागराज मण्डल यात्रियों को रेलवे का सुखद अनुभव देने के लिए सुविधाओं को निरंतर बेहतर कर रहा है।  इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 6 के निकट उत्तर मध्य रेलवे का पहला गेमिंग जोन शुरू किया जाएगा । यह गेमिंग जोन हाई-एंड गेमिंग वीआर क्रिकेट बॉक्स, मोशन थिएटर, पीसी गेम्स, आर्केड गेम्स, जंगल सफारी, एयर हॉकी और वीआर गेम्स से लैस होगा । यात्री क्लासिक से लेकर आधुनिक आर्केड गेम्स तक कई तरह के खेलों का आनंद ले सकते हैं। यह जोन यात्रियों को मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह गेमिंग जोन फन स्पेस एलएलपी द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह गेमिंग जनवरी, 2025 से अपनी सेवाएं प्रारंभ कर देगा ।प्रयागराज जंक्शन पर गेमिंग ज़ोन की अभिनव सुविधा न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि बच्चों, वयस्कों और वृद्धों जैसे सभी आयु समूहों के लिए भी इसका अनुभव बेहतर होगा। गेमिंग ज़ोन 24/7 खुला रहेगा, और यात्री निर्धारित शुल्क पर टिकट खरीदकर इसका उपयोग कर सकेंगे । यह गेमिंग जोन मॉल में बने गेमिंग जोन की तर्ज पर बनाया जाएगा । यह पहल यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने और सुविधाओं को आधुनिक व उन्नत करने के प्रयागराज मण्डल के प्रयासों का हिस्सा है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग, श्री हिमांशु शुक्ला ने कहा कि प्रयागराज मण्डल यात्रियों के लिए उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए संकल्पबद्ध है । प्रयागराज जंक्शन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज और स्लीपिंग पॉडस जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा चुकीं हैं। उत्तर मध्य रेलवे के पहले गेमिंग जॉन के लिए निविदा और एग्रीमेन्ट प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments