Breaking

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

गाजीपुर : पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता, करोड़ों रूपए कीमत की हेरोईन संग अंतर्राज्यीय तस्कर समेत दो गिरफ्तार

पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता, करोड़ों रूपए कीमत की हेरोईन संग अंतर्राज्यीय तस्कर समेत दो गिरफ्तार

गाज़ीपुर जमानियां स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय हेरोईन तस्कर समेत दो तस्करों को करोड़ों रूपए की हेरोईन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के आधार पर कोतवाल अशेषनाथ सिंह मय फोर्स कर्महरी पुल पर चेकिंग करने लगे। इस बीच एक बाइक से दो संदिग्ध गुजरे। पुलिस के रोकने पर वो घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने बारीकी से उनकी तलाशी ली तो उनके पास से कुल 915 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। जिसके बाद दोनों को कोतवाली लाया गया। उन्होंने अपना नाम जमानियां निवासी प्यारे चौधरी व बिहार के भोजपुर स्थित बिहिया निवासी अशोक कुमार बताया। बताया कि वो हेरोईन लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। बरामद हेरोईन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रूपए बताई जा रही है। जिसके बाद दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments