आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर विक्रम उर्फ आदित्य सिंह सिकरवार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर सेना में नौकरी दिलाने और सेना की कैंटीन का कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारतीय सेना का एक फर्जी आई कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपी छावनी इलाके में सेना की आर्मी कैंटीन में बिलिंग और चेकिंग स्टाफ असिस्टेंट के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था। इसके अलावा वह डिपेंडेंट आईडेंटिटी कार्ड बनवाने के नाम पर भी ठगी करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी सेना का आई कार्ड, तीन डिपेंडेंट कार्ड (दो असली और एक फोटोकॉपी), आर्मी बेस वर्कशॉप की एक मुहर और राजन कुमार नाम की नेम प्लेट जब्त की है।आरोपी मथुरा के थिरावली गांव का रहने वाला है और वर्तमान में पेटीएम साउंड बॉक्स स्टॉल लगाने का काम करता है। इसके साथ ही वह लोगों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सितंबर 2024 में आगरा के अछनेरा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कचौरा के पवन सोनी, पुष्पेंद्र सिंह, गोविंद और राजाराम से आर्मी कैंटीन में बिलिंग और चेकिंग स्टाफ असिस्टेंट की नौकरी दिलाने और डिपेंडेंट आईडेंटिटी कार्ड बनवाने के नाम पर 20 हजार रुपये ठगे थे। उसने कुछ पैसे ऑनलाइन और कुछ नकद लिए थे आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने फर्जी सेना के आई कार्ड और वर्दी का इस्तेमाल कर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी प्रवेश करता था। पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति पहले भी सेना में भर्ती के नाम पर ठगी कर चुका है। उसने 2015 में भी इसी तरह की ठगी की थी, जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विक्रम उर्फ आदित्य उर्फ राजन का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही है। वह 2018 में भी जेल जा चुका है। उस पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें 2015 में ठगी और 2018 में गंभीर अपराध शामिल हैं।
गुरुवार, 14 नवंबर 2024
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा यूपी एसटीऍफ़ के हत्थे
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments