प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के चालीस नम्बर गोमती के पास लगे जाम को हटवाने पहुंचे हल्का का दरोगा से कार सवार युवकों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद युवकों ने दरोगा को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। दरोगा ने थाने में शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार बीते चालीस नंम्बर गोमती पर दरोगा संजीव कुमार की ड्यूटी लगी हुई थी। शाम 7 बजे वहीं जाम की स्थिति बन गई तो दरोगा जाम को हटवाने लगे। इस दौरान एक बस और एक कार आमने सामने आ गए तो दरोगा ने कार को गाड़ी साइड में करने की बात कही। लेकिन कार चालक कार हटाने के बजाय उनसे कहासुनी और गाली गलौज करने लगे। जब दरोगा संजीव कुमार ने कार सवारों को अपना परिचय देते हुए थाने चलने को कहा तो कार सवारों ने ने दरोगा को अपनी कर में बैठाया और हार्टमैनगंज के पास ले जाकर कार रोक दी। इसके बाद दरोगा की पिटाई कर उनके पास से मोबाइल चैन एवं 5000 नगदी छीन लिया और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चला गया। किसी तरह बचकर पहुंचे दरोगा ने थाने में तहरीर दी। मामले में थरवई पुलिस ने अनुराग यादव सहित कई अन्य के खिलाफ मारपीट, छिनैती सहित कई गंभीर धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।
रविवार, 17 नवंबर 2024
प्रयागराज में कार सवारों की दबंगई जाम खुलवा रहे दरोगा को पीटा जान से मारने की दी धमकी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments