मथुरा में बड़ा हादसा हो गया। देर शाम को इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। इसकी आवाज 1 Km दूर तक सुनाई दी। पुलिस मौके पर हैं, 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर शाम को मथुरा के रिफाइनरी प्लांट में बड़ा ब्लास्ट हुआ। बताया गया कि इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे के बाद करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ICU में इलाज चल रहा है। फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। इस ब्लास्ट के कारणों की छानबीन की जा रही है। फिलहाल रिफाइनरी प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्लांट में हुआ धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन के मुताबिक, देर रात इरफान अहमद को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह बुरी तरह से झुलस गए हैं। उनके परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं। अस्पताल पहुंचे घायल अजय के भाई पुष्पराज ने कहा - हमें हादसे के बारे में बताया गया। अंदर जाने नहीं दिया गया है। हादसा कैसे हुआ, कब हुआ? इस बारे में कुछ पता नहीं है। फिलहाल, हादसे को लेकर हर कोई जानना चाहता है, मगर रिफाइनरी की तरफ जो लोग अस्पताल में मौजूद हैं, हादसे को लेकर बात करने से मना कर रहे हैं। मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक ने कहा- रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। 2 लोग 50% से कम झुलसे हैं। 2 लोग 20% झुलसे हैं। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बुधवार, 13 नवंबर 2024
मथुरा : इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट मचा हड़कंप
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments