Breaking

बुधवार, 13 नवंबर 2024

प्रयागराज में सिर कूंच कर युवक की हत्या, चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव


प्रयागराज गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के लाक्षागृह गांव में बीती रात अपनी झोपड़ी में सो रहे एक युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया और रोना पीटना मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लाक्षागृह गांव निवासी बादल वर्मा (19) पुत्र बबलू वर्मा अंडे की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह खाना खाने के बाद वह अपने छप्परनुमा घर में सोने के लिए चला गया। सुबह काफी देर तक सोकर न उठने पर परिजन जब उसको जगाने के लिए गए तो खून से लथपथ उसका शव देखकर चीख पड़े। उसके सिर को बुरी तरह से किसी वजनी वस्तु से कूंचा गया था। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना के पीछे कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई। कोतवाल बृजकिशोर गौतम ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना से परिवार में रोना-पीटना मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments