Breaking

बुधवार, 20 नवंबर 2024

झांसी : नर्सिंग छात्रा का अपहरण किडनैपरों ने कहा- छह पेटी देकर बेटी ले जाओ

झांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को कस्बा टोडीफतेहपुर से राघवेन्द्र कॉलेज जाने के लिए बस से निकली 19 साल की नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा का हाथ-मुंह बंधा हुआ एक वीडियो बनाकर पिता के मोबाइल पर भेजा। वीडियो-फोटो भेजने के बाद फोनकर छह लाख की फिरौती मांगी। धमकी दी कि फिरौती नहीं मिली तो बेटी की लाश घर भेज देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टोडी फतेहपुर के नजरगंज गांव निवासी किसान बब्लू रैकवार की बेटी नंदिनी झांसी के राघवेन्द्र कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है। वह कुछ दिन पहले घर आई थी। पिता के अनुसार सुबह 11 बजे वह रोडवेज बस से कॉलेज के लिए निकली। दोपहर एक बजे अंजान नम्बर से उनके मोबाइल पर फोन आया, फोन करने वाले ने कहा तुम्हारी बेटी का अपहरण हो गया है..। छह पेटी (लाख) देकर बेटी को ले जाओ और अपहरण की जानकारी किसी को दी तो बेटी की लाश घर आएगी। इस पर घबराकर उन्होंने बेटी को कॉल की तो फोन स्विच ऑफ आया। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी जिस बस से गई थी, उसके कंडक्टर ने बताया कि बस मऊरानीपुर में आधा घंटे रुकती है। इस दौरान नंदनी मऊरानीपुर में उतरकर दूसरी बस में बैठ गई थी। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि अपहरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। स्वॉट, सर्विलांस के साथ कुल पांच टीमें जांच में जुटी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments