प्रयागराज शहर के सलोरी इलाके में रविवार की देर रात दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ। विवाद के बाद मारपीट की नौबत आ गयी। विवाद देयरी संचाल्क पक्ष और ठेकेदार के बीच हुआ। जिसमे अधिवक्ता व डेयरी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के ठेकेदार पक्ष से गोली चलाने का भी आरोप लगाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों नव लखनऊ मेदांता के लिए रेफर कर दिया।
बतादेंकि अखिलेश शुक्ला उर्फ़ गुड्डू अधिवक्ता के साथ बड़े डेयरी संचालक है। परिवार वालों के मुताबिक सलोरी में सिंचाई विभाग की ओर से सड़क, लेन बनाने का का काम चल रहा है। जहां पर मिट्टी काटी जा रही है। रविवार की रात ठेकेदार का मुंशी मिट्टी की खुदाई कराये रहे थे। उस दौरान किसी बात को लेकर अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू का विवाद हो गया। विवाद के दौरान अखिलेश नव मुंशी को पीट दिया। इसके बाद ठेकेदार ने अखिलेश शुक्ला उर्फ़ गुड्डू पर जानलेवा हमला बोल दिया। अधिव्क्ता के घरवालो का आरोप है कि ठेकेदार के साथ तीन गाड़ियों से भरकर लोग आये थे ।
मारपीट के दौरान हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद अखिलेश शुक्ला को राइफल की बट्, राड से मारकर बुरी तरह से घाजल।कर।दिया। जिसके बाद वह लहूलुहाल होकर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर उन्हें मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग निकले। मारपीट और बवाल के बाद शिवकुटी थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। घरवालो ने गंभीर हालत में वकील को अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने ब्रेन डेड बताया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments