Breaking

सोमवार, 18 नवंबर 2024

प्रयागराज : मृतक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के परिजनों को मिल रही है जान से मारने की धमकी।

प्रयागराज उतरांव थाना क्षेत्र के दुघरा गांव निवासी मृतक पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल के बेटे सतवंत सिंह सहित परिवार के लोगों को हत्या आरोपियों के परिजनों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सतवंत सिंह पटेल ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराकर परिवार के जान माल की सुरक्षा की मांग की है।पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम पटेल की महरुपुर गांव निवासी सचिन भारतीय ने जमीनी विवाद को लेकर 29 सितंबर को दोपहर के समय चलती बाइक पर गोली मार दी थी। घटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले में महिला समेत 7 लोग जेल जा चुके हैं। बावजूद इसके हत्या आरोपी सचिन भारतीय के परिजन पीड़ित परिवार को अब भी जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहते फिर रहे हैं कि अब भी पेट नहीं भरा है। पूरे परिवार को नष्ट करवा दूंगा। जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है। सतवंत सिंह पटेल ने इस मामले में थाना अध्यक्ष उतरांव पंकज त्रिपाठी से  मिलकर आपबीती बताते हुए परिवार के सुरक्षा की मांग की। उतराव थानाध्यक्ष ने परिवार की सुरक्षा के साथ धमकी देने वाले परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments