Breaking

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

किन्नर समाज ने भी की छठ पूजा


बलिया किन्नर समाज ने भी बेदुआ घाट पर छठ पूजा किया। इस वर्ष भी किन्नर अनुष्का चौबे ने छठी मईया का व्रत रखा। अनुष्का चौबे विगत 17 वर्षों से व्रत करती चली आ रही है। उनके साथ माधुरी पाण्डेय, अंजू, संजू, बिजली व नीलम किन्नर भी सूर्य षष्ठी व्रत रखा। उत्तर प्रदेश स्वीप आईकॉन अनुष्का चौबे ने बताया कि यह उनका 18वां वर्ष है। वह चंदा जुटाकर सबकी मंगल कामना के लिए व्रत रहती है और पूजन करती है। बताते चलें कि अनुष्का चौबे हर शुभ कार्यों में अपनी टीम के साथ लोगों के घर जाती है और सोहर गीत गाती है। बलिया में अनुष्का चौबे का एक बड़ा नाम है। वह सबसे मिलती है और सबको आशीर्वाद भी देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments