Breaking

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

जमखनिया : कस्बे में पूरी तरह से फेल दिख रहा यातायात माह

: कस्बे में पूरी तरह से फेल दिख रहा यातायात माह, पुलिस बूथ के सामने से ही बेखौफ फर्राटा भर रहे 3 सवार बाइके

जखनियां। यातायात माह के रूप में चल रहे नवंबर माह में भी कस्बे में बाइक सवार पुलिस की व्यवस्था को धता बता रहे हैं। कस्बे में बने पुलिस बूथ के सामने से ही वो 3 सवारी बैठकर बाइकों से फर्राटा भर रहे हैं और पुलिस अपने ही बूथ से नदारद होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है। जिसके चलते कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। मुख्य मार्ग पर लोग हमेशा जाम में फंसे रहते हैं। 10 मिनट के रास्ते को पार करने में घंटे भर से ज्यादा समय लग रहा है। लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। विभाग द्वारा यातायात माह में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है लेकिन यहां पर ये मात्र औपचारिकता बनकर रह गया है। कस्बे में चौजा तिराहे पर पूरे दिन जाम लगा रहता है। वहीं बाइक पर तीन से चार सवारी तक बैठकर लोग फर्राटा भर रहे हैं लेकिन पुलिस का कहीं पता नहीं चलता है। जाम इस कदर लगता है कि साइकिल तो दूर पैदल भी निकलना मुश्किल रहता है। सबसे ज्यादा तकलीफ स्कूली वाहन के फंसने से होती है, जिसमें बच्चे खिड़कियों से जाम समाप्त होने का इंतजार करते रहते हैं। कस्बे में यदि मुख्य मार्ग के तिराहे पर पिकेट में पुलिस रहती तो शायद जाम न लगता। वहीं कस्बे में पुलिस के न मौजूद होने के चलते शाम के समय आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments