गाज़ीपुर भांवरकोल क्षेत्र के पखनपुरा में बिजली विभाग की टीम व विजिलेंस ने संयुक्त छापेमारी की और कई बिजली चोरों को पकड़ा, साथ ही कईयों की बिजली भी काटी। कार्यवाही के दौरान हड़कंप मच गया और लोग अपने घर व दुकानों को बंद कर भाग गए। गांव में संयुक्त टीम पहुंची और बथोरिया क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम घर-घर गई और उनके कनेक्शनों की जांच की। जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 23 बड़े बबकाएदारों की बिजली पोल से काट दी गई और बिना जमा किए दोबारा न जोड़ने की चेतावनी दी गई। जांच के दौरान कम लोड मिलने पर 21 कनेक्शनों का भार बढ़ाया गया। टीम में उपखंड अधिकारी अमित राय, अवर अभियंता चंदन सिंह आदि रहे।
शनिवार, 23 नवंबर 2024
विजिलेंस की छापेमारी बिजली चोरी कर रहे 8 पर मुकदमा 23 की बत्ती गुल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments