वाराणसी सिधौना स्थानीय गांव स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम का पर्यटन विभाग द्वारा पुनरोद्धार करने के बाद अब एक अन्य विभाग द्वारा इस धाम की ओर जाने वाली सभी सड़कों के किनारे सोलर लाइट लगवाई जाएंगी, साथ ही 100 फीट का तिरंगा भी सिधौना बाजार में लगवाया जाएगा। गांव निवासी व आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के प्रयास से सीएनडीएस विद्युत यांत्रिक की वाराणसी यूनिट द्वारा सिद्धनाथ धाम जाने वाली सड़कों पर कुल 60 सोलर लाइटें लगाने का काम किया जा रहा है। साथ ही मंदिर तक जाने वाले सभी 5 प्रमुख चौराहों पर 5 हाईमास्ट लाइटें भी लगवाई जा रही हैं। जिसके चलते अब ये धाम क्षेत्र में पर्यटन स्थलों की प्रमुख सूची में आने जा रहा है। आयुष राज्यमंत्री ने बताया कि बलिदानियों की धरती के रूप में पूरे देश में प्रख्यात गाजीपुर का बहुत नाम और सम्मान है। अब जिले के प्रवेश द्वार सिधौना बाजार में सभी आगंतुकों का स्वागत 100 फीट के गगनभेदी तिरंगे से किया जाएगा। करीब 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को देखकर हर कोई गौरवान्वित होगा। इस बाबत जेई सुनील कुमार ने बताया कि सिधौना बस स्टैंड और सिधौना रामपुर रेलवे हाल्ट से सिद्धनाथ धाम तक जाने वाली सभी सड़कों के किनारे सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं। जिससे बिजली के अभाव में अंधेरे जैसी समस्याएं नहीं होंगी। बताया कि जौनपुर व आजमगढ़ की ओर से धाम की ओर आने वाली सड़कों किनारे भी लाइटें लगेंगी। कार्यदायी संस्था के अभिषेक राजपूत ने बताया कि इसके अतिरिक्त आसपास के दर्जनभर छोटे बड़े देवालयों को भी सौर ऊर्जा से प्रकाशमान किया जा रहा है। इस मौके पर श्रवण मिश्रा, करुणाशंकर मिश्र, कमलेश पटेल, चंदन यादव, अखिलेश मिश्र, अनिल सिंह आदि रहे.
रविवार, 17 नवंबर 2024
Home
/
धार्मिक
/
प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभर रहे सिद्धनाथ धाम के रास्ते में लगेंगी 60 सोलर लाइटें, सिधौना में लगेगा 100 फीट का गगनभेदी तिरंगा
प्रमुख पर्यटन स्थल बनकर उभर रहे सिद्धनाथ धाम के रास्ते में लगेंगी 60 सोलर लाइटें, सिधौना में लगेगा 100 फीट का गगनभेदी तिरंगा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments