Breaking

शनिवार, 30 नवंबर 2024

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के साथ 2 करोड़ की धोखाधड़ी

अमृतसर पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू  की पत्नी पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर के साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हो गई।  नवजोत ने अपने पूर्व निजी सहायक , एक एनआरआई  और उनके सहयोगियों पर यह आरोप लगाया है। यह मामला अमृतसर की एक प्राइम लोकेशन रंजीत एवेन्यू स्थित SCO (शॉप-कम-ऑफिस) नंबर 10 के रजिस्ट्रेशन से संबंधित है। पंजाब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  मामले की जांच कर रही है।डॉ नवजोत कौर ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगद पाल सिंह ने मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया है। इसके अलावा उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. नवजोत कौर ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उनके पूर्व पीए गौरव ने बताया कि  एनआरआई अंगद पाल सिंह अमृतसर के अभिजात क्षेत्र रंजीत एवेन्यू में एक शोरूम बेचना चाहता है। गौरव ने आश्वस्त किया कि एनआरआई इस शोरूम को वाजिब दामों पर दे रहा है। इस बात पर विश्वास करते हुए उन्होंने बात फाइनल की और एनआरआई के खाते में एडवांस के तौर पर राशि ट्रांसफर कर दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पीए को एक चेक भी दिया और उसे एनआरआई को देने के लिए कहा।डॉ. नवजोत कौर की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को भेज दिया है। ईओडब्ल्यू इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह धोखाधड़ी किस प्रकार से अंजाम दी गई। इसी के साथ संबंधित दस्तावेजों और बैंक ट्रांजेक्शन की पड़ताल हो रही है। आरोप है कि इस रकम को एनआरआई और उनके सहयोगियों ने कहीं और इस्तेमाल किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments