Breaking

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

दो दिवसीय दौरे में प्रयागराज 23 या 24 नवंबर को आ सकते हैं सीएम, महाकुंभ तैयारियों को ....

दो दिवसीय दौरे में प्रयागराज 23 या 24 नवंबर को आ सकते हैं सीएम रात में ठहरेंगे व महाकुंभ तैयारी की करेंगे समीक्षा कल होगी बैठक.

प्रयागराज विधानसभा उपचुनाव के बाद अब महाकुम्भ की और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर है। पीएम के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं।
इस दौरान सीएम यहां पर महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण स्थल व सभा के बारे में जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसे लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार दोपहर अफसरों की बैठक बुलाई गई है। 
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने प्रयागराज दो  दिवसीय दौरे के दौरान रात में स्थलीय भ्रमण करेंगे और दिन के वक्त एक-एक परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री 23 या 24 को प्रयागराज आ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments