प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में श्री मंगेश घिल्डियाल, उपसचिव प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रयागराज मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य प्रशा०, श्री संजय सिंह; प्रधानमंत्री कार्यालय टीम से श्री कार्तिकेयन कूलाथुमन, वीपी/स्पेशल प्रोजेक्ट; श्री अरिहंत कुमार, लीड एवं एवीपी (पीएमजी); श्री मेहुल शर्मा एवं प्रयागराज मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री संजय सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महाकुंभ -2025 की तयारियों के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि श्रद्धालुओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे तैयार है। उन्होंने आगे बताया कि आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, स्टेशन भवन/प्लेटफॉर्म/ कवर शेड का निर्माण/विस्तार/ सुधार, अतिरिक्त एफओबी का निर्माण/मरम्मत, वाशिंग लाइनों का निर्माण/उन्नयन, यात्री सूचना प्रणाली का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, रेलवे परिसर में बाउंड्री का निर्माण, सड़कों का सुधार एवं चौड़ीकरण, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति में वृद्धि, साइनेज, एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण, शौचालय सुविधाओं में वृद्धि कर रेलवे द्वारा अपनी सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इसी क्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य प्रशासन ने महाकुंभ -2025 के दौरान चलायी जानी वाली गाड़ियों की दिशवार योजना एवं प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों की क्षमता से टीम को अवगत कराया। इस बैठक के उपरान्त प्रधानमंत्री कार्यालय टीम ने प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर महाकुंभ -2025 के दृष्टिगत की गयीं तयारियों का निरीक्षण किया। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया । इस मॉक ड्रिल में वाणिज्य कर्मचारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के साथ स्टेशन परिसर में यात्रियों को दिशावार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुँचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री हो जाने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना और अन्य विभागों से समन्वय करने का अभ्यास किया गया । इसी क्रम में टीम ने प्रयागराज जंक्शन स्थित कंट्रोल टावर एवं यात्री आश्रयों का भी अवलोकन किया।
रविवार, 17 नवंबर 2024
महाकुंभ-2025 की तैयारियों की मंगेश घिल्डियाल, उपसचिव पी एम ओ ने की समीक्षा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments