गाज़ीपुर सैदपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार की दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसके तहत सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं में फल का भी वितरण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तंबाकू नियंत्रण के साथ ही मानसिक रोगों के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया। उनके इलाज और मरीजों की देखभाल आदि के बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने आमजन को जागरूक किया। शिविर में उपचार व मानसिक रोगों के परीक्षण के लिए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ केडी उपाध्याय व डॉ बीके राय मौजूद रहे। इन विशेषज्ञों द्वारा सभी के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 146 मरीज पहुंचे। जिसमें फ्लोरोसिस के 10, मानसिक रोग के 19, श्रवण रोग के 7 व सामान्य रोगों के 110 मरीज रहे। जिसमें से कुल 19 मरीजों की स्थिति गम्भीर देखकर रेफर कर दिया गया। रेफर किये गए 19 में से अकेले 10 मरीज मानसिक रोग के रहे। अधीक्षक ने कहा कि मानसिक बीमारी को ही मानसिक स्वास्थ्य विकार भी कहा जाता है। ये मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संदर्भित करता है। विकार व्यक्ति के मूड, सोच और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है। स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इस समय युवा हों या बुजुर्ग, सभी उम्र के लोगों में इस विकार के मामले सामने आ रहे हैं। कहा की मानसिक सेहत का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। साथ ही उन्होंने उनके उपचार के बारे में भी बताया। इस दौरान जिले से आये गौरव सिंह, महताब आलम, फार्मासिस्ट राकेश यादव, एलटी भुआल प्रजापति, स्टाफ नर्स निर्जला यादव, वार्ड बॉय पंकज श्रीवास्तव, दिग्विजय आदि रहे।
बुधवार, 13 नवंबर 2024
Home
/
जनपद
/
सीएचसी में हुआ मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, मानसिक रोगों के 19 में से 10 मरीज रेफर
सीएचसी में हुआ मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, मानसिक रोगों के 19 में से 10 मरीज रेफर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments