● भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर खीरी
लखीमपुर। शक्ति उपासना के पावन पवित्र नव दिवस नौ देवी रूपों का कन्या पूजन भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर द्वारा विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी एवं माधव गुरुकुलम छात्रावास के मां सरस्वती देवालय प्रांगण में संपन्न हुआl
इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष रुचि ऋतुराज ने विधि विधान से मां दुर्गा का पूजन किया तथा उन्होंने कहा कि मां शक्ति स्वरूपा हैं दुनिया में एकमात्र भारत देश ऐसा है जिसे हम मां कहते हैं और अपनी धरती मां को मातृभूमि कहते हैं कहां पर हम गीत गाते हैं हर बाला देवी की प्रतिमा जहां पर हमें कुछ मांगना होता है तो हम देवी स्वरूप मां से ही मांगते हैं जैसे धन चाहिए तो मां लक्ष्मी विद्या चाहिए तो मां सरस्वती शक्ति चाहिए तो मां दुर्गा ध्यान और एकाग्रता चाहिए तो मां पार्वती पतिव्रता चाहिए तो मां सीता ऐसे हम पुरुषों को कुछ भी चाहिए होता है तो हम मां की आराधना करते हैं एक नारी के दो हाथ नहीं होते हैं अपित बहुत सारे हाथ होते हैं जिनसे वह बहुत सारे कार्य करती है हम सबको समाज की हर एक बेटी का मान सम्मान करना चाहिए हर बेटी की रक्षा का कर्तव्य हम सबका है यदि किसी भी समय किसी भी जगह पर कोई बेटी असुरक्षित हो रही हो तो हमें अपनी पूरी शक्ति के साथ उसे सुरक्षित करने के लिए आगे आना होगा।
सचिव प्रबोध कुमार शुक्ल ने कहा कि बेटियां हमारे देश व समाज का आधार हैंl बेटियों! आपको खूब मेहनत लगन से अपनी पढ़ाई करना चाहिए, आपको अपने अंदर अच्छे- अच्छे संस्कारों का समावेश करना चाहिए तथा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिएl कन्या कमजोर नहीं हैं, अबला नहीं है कन्याएँ शक्ति स्वरूप मां दुर्गा है। भारत विकास परिषद परिवार हमेशा बेटियों के लिए कार्य करता रहा है और करता रहेगा l इस दौरान प्राइमरी सरकारी स्कूल गढ़ी मिदनिया की नन्ही मुन्नी देवी स्वरूप बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया एवं उन्हें मिष्ठान, जलेबी, दही, फल के रूप में केला एवं दक्षिणा इत्यादि दी गई, जिसकी व्यवस्था माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी परिवार द्वारा की गई l
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य साधना स्वास्थ्य उप प्राचार्य वार्षिका पाराशर पूनम जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments