● विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रेंस अकेडमी में मनाई गई गाँधी जयंती एवं शास्त्री जयंती
अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि शिवकांत मिश्र पूर्व प्रवक्ता धर्म सभा इंटर कॉलेज, सह प्रबंधक रुचि ऋतुराज, प्रधानाचार्य साधना अवस्थी व विशिष्ट अतिथि मनोज तोमर ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती, भारत माता, लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यरपण व पुष्पार्चन व ध्वाजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
विद्यालय के अध्यापक अमित जायसवाल व अध्यापिका काजल त्रिवेदी ने बच्चों को दोनों महापुरूषों के जीवन का परिचय कराया l
भैया अभिनव भाष्कर ने गाँधी जी के बारे में भाषण देकर सबका मन मोह लिया l
मुख्य अतिथि श्री शिवकांत ने इतिहास के प्रेरक प्रसंगों से बच्चों का ज्ञानवर्धन किया l
विशिष्ट अतिथि श्री मनोज तोमर ने बच्चों को बताया कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए l सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है l
सह प्रबंधक श्रीमती रुचि ने बच्चों को गाँधी जयंती के बारे में बताया और साथ ही साथ फैन्सी ड्रेस कॉम्पटीशन में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की बहुत प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं l
PG से KG तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके धूम मचा दी l
अवनी, अभिराज, अर्नव, अमय, आदर्श, हान्विक, श्रीनिका, चित्राक्ष, जोहरा, रति व आकृति ने बहुत सुंदर प्रस्तुति की l
विद्यालय के प्रबंधक श्री ऋतुराज बाजपेई ने बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं l
प्रधानाचार्य श्रीमती साधना अवस्थी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments