● द्वय उत्कृष्ट समाजसेवियों हरिप्रकाश त्रिपाठी एवं मुदित गुप्ता का हुआ विशेष सम्मान
16 अक्टूबर, लखीमपुर। लखीमपुर में चल रहे ऐतिहासिक दशहरे मेले की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में आज द्वितीय दिवस आमंत्रित विद्वतजनों द्वारा रामायण संगोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित जनसमूह को श्री राम रंग से सराबोर कर दिया गया। मेले की अध्यक्षता पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता उमा शंकर मिश्रा रहे एवं द्वय विशिष्ट अतिथि के रुप में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्रा एवं आचार्य संजय मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। मंच का सफल संचालक वरिष्ठ समाजसेवी कविह्र्दयी राममोहन गुप्ता ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में किया।
पालिकाध्यक्षा, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रभु स्तुति, वंदना के साथ शुरू इस द्वितीय दिवस के आयोजन में हरि प्रकाश त्रिपाठी एवं मुदित गुप्ता द्वय उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित कर ऊर्जित भी किया गया। तदोपरांत लखनऊ के पंडित हरीओम वाजपेयी एवं नैमिषारण्य धाम के पंडित दिनेश अवस्थी द्वारा अपनी टीम के साथ रामायण संगोष्ठी का आयोजन कर मेलार्थियों में श्री राम आस्था का संचार किया गया।
आज द्वितीय दिवस के इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मेलाध्यक्ष मनोज राव सभासद, सहयोगी मेलाध्यक्ष सभासद स्वेता शर्मा, सभासद पिंकी देवी, मेलाधिकारी अमरदीप मौर्या, सहायक मेलाधिकारी मुरारी लाल सूर्यवंशी, सभासद स्वेता दुर्गेश अवस्थी, सभासद कौशल तिवारी, युवा समाजसेवी कपिल श्रीवास्तव, सर्वेश वर्मा, बजरंग शर्मा, विनोद कुमार, शिव किशोर अवस्थी, विशाल शुक्ला, अमित सोनी, देवाशीष मुखर्जी, नीरज रस्तोगी, विनय मौर्या, पवन रस्तोगी, सतीश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments