● डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों के साथ शाखाध्यक्षा के रूप में अर्चना श्रीवास्तव ने थामी कमान
लखीमपुर। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत की संस्कार शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आज यहां गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लखीमपुर में बड़ी धूमधाम से संपन्न किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नैमिष प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चन्द्र वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव डॉक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी सेवक सिंह अजमानी रहे। इस दायित्व ग्रहण के अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार शाखा अध्यक्षा अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने की एवं मंच संचालन सचिव एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव ने किया।
भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्चन के उपरांत वंदेमातरम के साथ शुरू इस कार्यक्रम में थिरकते नन्हे कदमों ने सुरमई प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का स्वागत बड़े खूबसूरत अंदाज़ में किया। इस प्रस्तुति से समूचा सभागार करतल ध्वनि से गुंजायमान हो गया।
अधिष्ठापन अधिकारी मदन लाल अग्रवाल ने संस्कार शाखा के सदस्यों को भारत विकास परिषद की नियमावली के तहत शपथ दिलाते हुए दायित्व ग्रहण करवाया। संस्कार शाखा में अर्चना श्रीवास्तव ने अध्यक्ष,
राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने सचिव, विधु मिश्रा ने कोषाध्यक्ष, कुमकुम गुप्ता , आरती चोपड़ा व डॉक्टर सुशीला सिंह ने उपाध्यक्ष, अनुश्री गुप्ता ने सह सचिव, एकता गुप्ता व अमित श्रीवास्तव ने संगठन सचिव, मीरा गुप्ता ने महिला संयोजिका, संतोष दीक्षित , सीमा वर्मा , गीता पितरिया , नीलम वर्मा , सीमा श्रीवास्तव , अंशुमान श्रीवास्तव , पंकज जायसवाल व मुकेश सक्सेना ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व ग्रहण करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान अधिष्ठापन अधिकारी श्री अग्रवाल ने भारत विकास परिषद के उद्देश्यों, उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश भी डाला।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट वर्मा ने परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संस्कार शाखा से विश्वास जताते हुए शाखा को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व प्रांतीय महासचिव डॉक्टर पी के गुप्ता ने कहा कि संस्कार शाखा परिषद के उद्देश्यों, प्रकल्पों एवं कार्यो के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देगी। श्री सेवक सिंह अजमानी ने संस्कार शाखा के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। संस्कार शाखा की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने समारोह में आये हुए अभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवा संकल्प से साथ पल्लवित हुई संस्कार शाखा अपने दायित्वों का पूरी मेहनत व ईमानदारी से निर्वहन करेगी एवं प्रांतीय निर्देशों का पालन करते हुए परिषद के कार्यो को संपादित करेगी।
दायित्व ग्रहण के बाद संस्कार शाखा ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर ग्लोबल वार्मिंग पर वार करते हुए अपने कर्तव्य की शुरुआत की।
समारोह में परिषद के क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण डॉक्टर राजवीर सिंह, पूर्व प्राचार्य डी एन मालपानी, मानवेन्द्र सिंह, नरेश चन्द्र वर्मा, प्रकल्प संयोजक शशिकांत श्रीवास्तव, संस्कृति शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह, विवेकानंद शाखाध्यक्षा अनीता निगम, लखीमपुर शाखा सचिव प्रबोध कुमार शुक्ला, छोटे लाल, शालिनी श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments