Breaking

शनिवार, 5 अक्तूबर 2024

नार्मल और चीनी लहसुन में है कंफ्यूज, दोनों में आखिर क्या है अंतर ? चीनी लहसुन दिखता कैसा है ?

  आज के समय में मिलावट एक आम बात हो गई है. और चीजों के साथ ही साथ बाजार में मिलावटी लहसुन भी भारी मात्रा के बिक रहा है. बाजार में चीनी लहसुन बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. अक्सर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं होता की बाजार में दो तरह के लहसुन बिक रहे हैं. लेकिन ये चीनी लहसुन आपकी सेहत के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इससे सेहत से जुड़े कई नुकसान भी हो सकते हैं. ऐसे में यह पहचान करना बहुत जरुरी है कि कौन सा लहसुन आपकी सेहत के लिए अच्छा  है और कौन सा नहीं.  लेकिन इससे भी पहले आपको चीनी और सामान्य लहसुन में अंतर को समझना होगा. कि असली और चीनी लहसुन के बीच का फर्क है और कैसे चीनी लहसुन आपकी सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक. वैसे तो ज्यादातर सब्जी बेचने वालों को चाइनीस लहसुन की जानकारी नहीं है, और वो मंडियों से केवल सस्ते और महगें  के हिसाब से ही भरपूर मात्रा में लहसुन खरीद कर आगे बेच रहें है जहां एक दुकानदार खरीदे हुए लहसुन को हिमाचल का लहसुन बोल कर बेच रहा है, वहीं दूसरा दूकानदार उसी लहसुन को ईरान का बोलकर बेच रहा है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर चीनी लहसुन दिखता कैसा है नार्मल लहसुन की तुलना में अगर चीनी लहसुन की बात की जाए तो ये लहसुन दिखने में खिला हुआ होने के साथ काफी मोटा भी होता है. बता दें कि चीनी लहसुन की नार्मल लहसुन से मोटे होने की सबसे बड़ी वजह इसमें इस्तेमाल हुआ नार्मल लहसुन की तुलना में अगर चीनी लहसुन की बात की जाए तो ये लहसुन दिखने में खिला हुआ होने के साथ काफी मोटा भी होता है. बता दें कि चीनी लहसुन की नार्मल लहसुन से मोटे होने की सबसे बड़ी वजह इसमें इस्तेमाल हुआ मिलवाती  रासायनिक पदार्थ है. इतना ही नहीं इसमें मौजूद सिंथेटिक आपके शरीर में कैंसर जैसी बिमारी को निमंत्रण देता है.आपको बता दें चीनी लहसुन के अलावा आज कल मार्किट में नकली लहसुन भी भारी मात्रा में बिक रहा है. इस लहसुन को हानिकारक केमिकल से बनाया जाता है. बता दें लेड, मेटल और क्लोरीन  जैसी चीजों को इस्तेमाल कर के इस लहसुन को उगाया जाता है. लेकिन अब सवाल ये है, कि इस लहसुन की पहचान कैसे की जाए.नकली लहसुन पहचान ने के लिए इसकी गांठ को दोनों तरफ से अच्छी तरह से देखें और अगर आपको लहसुन का निचला हिस्सा पूरा सफेद दिखे  या उसमे कोई ब्राउन निशान नज़र आए  तो समझ में वो एक नकली लहसुन है.इसलिए चीनी और नकली लहसुन से बचें और देसी लहसुन ही खरीदें अब आप सोच रहें है कि देसी लहसुन की पहचान कैसे करें इसकी कलियां बाकि दोनों के  तुलना में छोटी होती हैं और इसकी गांठ  दाग-धब्बों से भरी होती हैं. इतना ही नहीं इस लहसुन में दोनों की तुलना में महक ज्यादा आती है और चिप चिपा पन भी महसूस होता है . देसी लहसुन ही खरीदें.  देसी लहसुन की पहचान है कि इसकी कलियां छोटी या नॉर्मल साइज की होती हैं। देसी लहसुन की गांठों पर काफी दाग-धब्बे होते हैं। इनका छिलका एकदम सफेद नहीं होता है. देसी लहसुन कहीं ज्यादा खुशबूदार होता है. इसकी कलियों को रगड़ने पर हाथ पर हल्की चिपचिपाहट महसूस होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments