Breaking

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

एटा : माँ ने अपने आशिक़ को बेटी को मारने की सुपारी दी, बेटी निकली बड़ी खिलाड़ी बाजी ही बदल दी

 एटा  जो दिमाग को चकरा देने वाली हत्या की ख़बर आई है। मामला ऐसा जिसे सुनकर पुलिस हैरत में पड़ गई।यहां एक बेटी ने ही अपनी मां की हत्या करवा दी। पुलिस ने जब इसकी वजह पूछी तो बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने आशिक से उसकी हत्या करवाने का प्लान बनाया था। इसके बाद बेटी ने मां के आशिक को ऐसा ऑफर दिया कि आशिक ने उसकी मां की ही हत्या कर दी। आपको खबर विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये पेचीदा मामला है क्या? ये फिल्मी कहानी जैसा सच यूपी के एटा में एक गांव का है।यहां एक मां ने अपनी बेटी से तंग आकर अपने आशिक को अपनी बेटी के कत्ल की सुपारी दे दी. सौदे में रकम 50,000 रुपये तय हुई। कातिल का इरादा भी पक्का था लेकिन एन वक्त पर बेटी ने कातिल को ऐसा ऑफर दे दिया कि उसने बेटी की मां यानि अपनी ही प्रेमिका का कत्ल कर डाला। अब दोनों पुलिस के चंगुल में हैं। दिमाग का दही करने वाली यह घटना जिले के एक गांव की है. यहां अलका(32) अपने पति और दो बेटियों के साथ रह रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच अलका की बड़ी बेटी का अफेयर दो लड़कों के साथ हो गया।अलका को इसकी भनक पड़ी तो उसने बेटी को समझाया कि दोनों लड़के आवारा हैं। तुम उनसे मतलब मत रखो. इसी बात को लेकर मां-बेटी के बीच आए दिन खटपट होती रहती। जब बेटी नहीं मानी तो मां ने दोनों लड़कों की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने भी दोनों को वार्निंग दे दी। इसके बाद अलका को लगा कि सब ठीक हो गया. लेकिन कुछ दिन बाद पता लगा कि बेटी अभी भी उनसे बात करती है. इसके बाद अचानक छह अक्टूबर को अलका की लाश जसरथपुर इलाके में मिली।पिता का शक उन दोनों लड़कों पर गया. इसके बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ भी की लेकिन ऐसा कोई सबूत ही नहीं मिल रहा था कि जिससे उन दोनों के खिलाफ दोष सिद्ध हो सके। मामला पेचीदा होता चला गया. पुलिस केस में उलझने लगी. इसी दौरान पुलिस ने अलका की कॉल डिटेल खंगाली. इसमें पता लगा कि अलका की बात मायके के पास ही रहने वाले सुभाष(38) से बार-बार होती थी। घंटों-घंटों की फोन पर बात की डिटेल पता लगी।इसके बाद पुलिस ने मामले को दूसरे एंगल से सुलझाना शुरू किया. पुलिस को पता लगा कि सुभाष सात महीने पहले ही जेल से छूटा है. वह रेप के एक अन्य केस में जेल में बंद था. अलका का उससे अफेयर था। इसके बाद पुलिस ने सुभाष को खोजना शुरू किया. लेकिन सुभाष फरार था. इधर महिला की बड़ी बेटी फरार हो गई. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया. पुलिस को एक दिन पता लगा कि दोनों एक साथ नगला कलू इलाके में देखे गए हैं।इसके बाद पुलिस ने 10 अक्टूबर को सुबह छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की. दोनों ने ऐसी कहानी बताई कि केस ने एक नया मोड़ ले लिया। बताया कि अलका और सुभाष का काफी लंबे समय से अफेयर था। अलका अपनी बेटी से तंग आ चुकी थी इसलिए उसने 50,000 रुपये में सुभाष निवासी अकराबाद कायमगंज को बेटी को मारने की सुपारी दी। पैसे काम होने के बाद देने को कहा। सुभाष ने बताया कि एक दिन मौका पाकर वो अलका की बेटी को अपने साथ ले गया. उससे बोला कि मैं तुम्हें मार दूंगा।
मुझे तुम्हारी मां ने तुम्हारे कत्ल की सुपारी दी है. यह सुनकर वो लड़की सुभाष से लिपटकर रोने लगी। इस पर सुभाष पिघल गया और उसने कहा मैं तुमको नहीं मारूंगा और दोनों आगरा चले गए। सुभाष ने बताया कि इसके बाद उसने अलका को फोन करके बताया कि उसका काम हो गया है। सुभाष ने अलका से तय रकम की मांग की. अलका ने रकम देने में आनाकानी की। जब अलका ने ऐसा किया तो सुभाष ने अलका को बता दिया कि उसने अलका की बेटी को नहीं मारा है। अपनी बेटी को ले जाओ।इस पर अलका ने सुभाष से कहा कि मेरे सामने मेरी बेटी को मार दो. मैं तुमको वहीं पैसे दे दूंगी. यह बात जब सुभाष ने अलका की बेटी को बताई तो बेटी ने सुभाष को एक ऑफर दिया।  बेटी ने कहा कि अगर वो उसकी मां को मार देगा तो वो उससे शादी कर लेगी। इसके बाद दोनों ने प्लान बनाकर अलका को बुलाया।सुभाष ने अलका की पिटाई की और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसे मार डाला। अलका की लाश बाजरे के खेत  से बरामद हुई पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को पुलिस के सामने पेश किया जाएगा। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments