Breaking

शनिवार, 19 अक्टूबर 2024

उर्वरक वितरण में मिली अनियमितता समिति के सचिव पवनेश कुमार पर एफआईआर दर्ज

लखीमपुर खीरी 19 अक्टूबर। 16 अक्टूबर को साधन सहकारी समिति/ बी पैक्स मैलानी में प्राप्त शिकायत की नियमानुसार जाँच की गई। समिति पर डीएपी उर्वरक वितरण में अनियमितता पाये जाने पर समिति के सचिव पवनेश कुमार के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1985 की धारा 3/7 तथा उर्वरक परिसंचलन आदेश 1973 के अधीन सुसंगत धाराओं में थाना मैलानी में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने दी।

◆ जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

● असुविधा पर कंट्रोलरूम के नंबर 7289036484 पर करे शिकायत, पाए निदान

जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कृषक भाइयों को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता बनी हुई है, किसान भाइयों से आग्रह कि अपनी जोत के अनुसार आधार कार्ड से अपने नजदीकी प्रतिष्ठान से उर्वरक पीओएस मशीन से प्राप्त कर सकते हैं। उर्वरक प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 7289036484 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक शिकायत की जा सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments